रकारी स्कूल की बदहाली सुधारने दिया ज्ञापन

 


जबलपुर। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में संचालित हो रहें सरकारी स्कूलों की बदहाली और अव्यवस्था को लेकर जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को मंगन सिद्दीकी के नेतृत्व में क्षेत्रीय जनता ने आवेदन देकर स्कूलों की व्यवस्था दुरुस्त कराये जाने ज्ञापन दिया।  ज्ञापन में बताया की स्कूलों की छत जर्जर हालत में है तिरपाल लगाकर इतनी ठण्ड में पढ़ाई करना पड़ रहा पीने का पानी नहीं बाथरूम की व्यवस्था नहीं ऐसी अनेकों समस्याये है। गोहलपुर हाई स्कूल को हायर सेकेण्डरी कराने हेतु भी निवेदन किया। ज्ञापन देते समय इलियास अंसारी, गुलाम नबी, नौशाद बक्स, फरहत कुरैशी, समशुल हसन, सोनू होटल, ताजुद्दीन अंसारी, मक़सूद खान, नौशाद खान, नसीम अंसारी, सुहैल, राजू आज़ाद अकरम अंसारी, मेहंदी हसन, आसिफ अंसारी, शाहरुख़, वसीम दादा, नौशाद अंसारी, सिराज़ अंसारी, हैदर कुरैशी मारूफ सहित अनेकों क्षेत्रीय लोग मौजूद रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times