जबलपुर। रद्दी चौकी से आम जनता जब वहां से निकलती है तो सबसे ज्यादा घनी जनसंख्या का, व्यापारिक गतिविधियों वाला क्षेत्र, धार्मिक, सांस्कृतिक क्षेत्र,पास में कब्रिस्तान होने से भीड़ भाड़ के कारण हमेशा जाम लगना उससे कभी कभी आपस में लड़ाई भी हो जाती हैं। धार्मिक उन्माद का भी डर बना रहता है। अत्यधिक ट्राफिक का दबाव रहता है स्कूल बस ,एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड जैसी आपातकालीन सेवाओं में देरी हो जाती है बार-बार जाम के कारण समय की बर्बादी के साथ-साथ पेट्रोल डीजल भी ज्यादा खर्च होता है जहां में खड़े वाहनों से वायु और ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है जाम से आम जनता में नाराजगी प्रशासन से हमेशा रहती है जबलपुर शहर की स्मार्ट सिटी की इमेज से गिरती जा रही है इस रोड पर लगभग 8 चौक,तिराहा और छोटी बड़ी सड़के इसकी शाखाएं होने के कारण हमेशा जाम की नौबत तैयार रहती है हिंदू मुसलमानो के प्रमुख त्योहार के कारण जाम लोगों की मुसीबत का कारण बन जाती है।
जबलपुर की लाइफ लाइन सड़क जो सारे जबलपुर को जोड़ने का काम करती है परंतु जाम के कारण सभी लोग परेशान हैं आम जनता ने स्मार्ट सिटी जबलपुर बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले इस रद्दी चौकी से आंबेडकर चौक से आगे तक फ्लाई ओवरको जल्द से जल्द बनाने की मांग लोक क्रांति अभियान के संयोजक सरमन रजक, एडवोकेट सुधीर शर्मा, रामरतन यादव, पंडित विवेक अवस्थी, बैजनाथ कुशवाहा, राधेश्याम अग्रवाल, पूर्व विधायक नन्हे लाल धुर्वे, ज्वाला दुबे,नरेश चक्रवर्ती,डॉ घनश्याम यादव,अतुल गुप्ता,राजेश पराग, जी पी पांडेय, कमला पटेल,राजेश सोनी, खीर सागर, महेंद्र धुर्वे, प्रमिला मरावी, अरविंद पैगवार, अशोक सिंह ठाकुर, अनूप सिंह मराबी (जनपद सदस्य ), विक्की विश्वकर्मा, गिरीश कुरील,राजेश कोल, विजय वर्मा,सुनील तिवारी राजेश मंझार, संजू भोजक मुन्ना ठाकुर, गोपाल पाली, दीपक ठाकुर, राजेश बचवानी, मनोज चौरसिया,शरण चौहटेल, गोपी प्रजापति, चंदन चौधरी, गगन प्रजापति ने की है मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।