नर्मदा घाट पर मारपीट करने वाले बदमाशों से पुलिस ने करवाया पूजा-पाठ, आश्रमवासियों के पैर भी पड़वाए

  नर्मदा घाट पर उत्पात मचाने वाले बदमाशों के खिलाफ जबलपुर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए न सिर्फ उन्हें गिरफ्तार किया, बल्कि सामाजिक संदेश देने के उद्देश्य से उसी घाट पर पूजा-पाठ भी करवाया, जहां उन्होंने मारपीट की थी। इसके बाद आरोपियों से आश्रम में मौजूद नर्मदा भक्तों के पैर भी पड़वाए गए।


यह मामला 1 जनवरी का है, जब तिलवाराघाट स्थित राम भरोसे आश्रम में रहने वाले नर्मदा भक्तों के साथ बदमाशों ने जमकर मारपीट की थी। बताया गया कि 31 दिसंबर की रात तिलवारा और रमनगरा क्षेत्र के कुछ युवक न्यू ईयर मनाने कार से घाट पहुंचे थे। तेज आवाज में म्यूजिक बजाने से मना करने पर विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपियों ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद 1 जनवरी को आश्रमवासियों ने तिलवारा थाने में एफआईआर दर्ज कराई। एसपी संपत उपाध्याय के निर्देश पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और जांच के आधार पर 8 जनवरी को दो नाबालिगों सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस तिलवाराघाट ले गई, जहां पहले उनसे पूजा-पाठ करवाया गया और फिर आश्रमवासियों के पैर पड़वाए गए। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि आरोपी देर रात रील बनाने के लिए घाट पहुंचे थे और इसी दौरान विवाद हुआ। जांच में यह भी सामने आया कि कुछ आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं।

मुख्य आरोपी साका उर्फ समीर दुबे (निवासी रमनगरा) हाल ही में 18 वर्ष का हुआ है और उसके खिलाफ पहले से अवैध वसूली व मारपीट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस ने साका के अलावा करण चक्रवाती, सौरभ सोनी और संजय पटेल को भी गिरफ्तार किया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

आश्रम में घुसकर हमला कर दिया। इस घटना में तीन से चार लोग घायल हो गए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times