12 जुलाई जबलपुर दिन शनिवार को जारी विज्ञप्ति में पूर्व पार्षद शाबान मंसूरी ने बताया कि 128 वां दो दिवसीय उर्स 14 जुलाई 2025 दिन सोमवार से होगा उर्स का आगाज ,उर्स कमेटी की बैठक में हुआ निडने ,जिसकी जेरे सरपरस्ती हजरत सैय्यद मौलवी मोहम्मद आमिर हंसन दादा मियां जोबट वाले साहब जी करेंगे, उर्स का आगाज ,सुबह मस्जिद सुलेमानी में सुबह 8:30 बजे कुरान खानी वं लंगरे आम होगा , बाद नमाज असर 5:30 बजे चादर संदल जुलूस बड़ी शान शौकत के साथ सुंदर जुलूस को उठाया जाएगा, मस्जिद सुलेमानी खानकाह शरीफ से ,मुस्लिम बहुत क्षेत्र मे गस्त करते मस्जिद सुलेमानी से मोती नाला बरिया तले ,मोती नाला पुल से होते हुवे मोती नाला अस्पताल के सामने से , अनीशिया बारात घर के सामने से होते हुए मंडी मदार टेकरी के मैदान से मंडी कब्रिस्तान मजार शरीफ हजरत बहादुर अली शाह रहमतुल्ला अलेह के दरगाह शरीफ पर पहुंचेगी ,बाद नमाज मगरिब के बाद चादर वं गुलपोसी होगी ,उसके बाद कुरान खानी फातिया शरीफ होगी ,रात 10:00 बजे मस्जिद सुलेमानिया खानकाहे शरीफ पर महफिल समा सूफियाना कलाम पेश होंगे मुकामी कव्वालों के द्वारा, दूसरे दिन 15 जुलाई दिन मंगलवार बाद नमाज असर 5,30 बजे दरगाह शरीफ पर शिजरा शरीफ फातिमा होने के बाद उर्स का होगा समापन, सारे प्रोग्राम पर हजरत मौलवी मोहम्मद आमिर हसन दादा साहब की मौजूदगी रहेगी ,दो दिवसीय उर्स पर मध्य प्रदेश के कोने-कोने से अकीदत मंदो का होगा हुजूम, जिसमें जिला झाबुआ ,जिला अलीराजपुर ,जिला सिवनी छपारा नैनपुर, मझौली, जिला कटनी ,कटंगी इंदौर से हकीदत का मंद लोग पहुंचेंगे, अपनी अकीदत का फूल चादर शरीफ पेश करेंगे , हकीदत मंदो से गुजारिश है कि समय पर पहुंच कर फैजे लाभ उठाने की अपील पूर्व पार्षद शाबान मंसूरी ने की है
श्रीमान संपादक महोदय
दैनिक ------------------
जबलपुर। आपका
पूर्व पार्षद शाबान मंसूरी
9926205090