जबलपुर। राजस्व न्यायालय के कार्य और ग़ैर न्यायालयीन कार्य के लिये पृथक पृथक तहसीलदार और नायब तहसीलदार की पदस्थापना की गई है। रांझी तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदीप टीटू, संयुक्त अधिवक्ता मंच के मनोज सनपाल ने कहा कि राजस्व न्यायालय कार्य के लिये नियुक्त अधिकारी अब केवल राजस्व न्यायालय का ही कार्य करेंगे। उक्त अधिकारियों की ड्यूटी प्रोटोकॉल, क़ानून व्यवस्था आदि कार्यों में नहीं लगाई जा सकेगी। इस व्यवस्था से राजस्व न्यायालय के नामांतरण, बँटवारा और सीमांकन जैसे कार्यों के निराकरण में गति आएगी। प्रोटोकॉल और क़ानून व्यवस्था संबंधी कार्यों के लिये पृथक से 17 अधिकारियों की पदस्थापना की जाकर उक्त अधिकारियों को थाना क्षेत्र का आवंटन करने के लिये एसडीएम को निर्देशित किया गया है।
Tags
jabalpur