अनियमित्ताओ पर सालीवाडा स्कूल का औचक निरीक्षण

बरगी। ग्राम पंचायत तुनिया के अंतर्गत ग्राम सालीवाडा में संचालित माध्यमिक विद्यालय में अनियमित्ताए देखने में आई है। जिससे ग्रामीणों में नाराजगई  ह


शिकायत पर प्राप्त ग्राम पंचायत की महिला पदाधिकारियों ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया और समस्या सुधार के निर्देश दिये। जानकारी के मुताबिक यहां एक अतिथि और एक रेगुलर टीचर की पोस्टिंग है। बच्चों की संख्या बहुत कम है ग्रामीणों का आरोप है कि यहां पदस्थ शिक्षक पूरे टाइम सिर्फ मोबाइल पर ही व्यस्त रहते हैं बच्चों को ठीक ढंग से नहीं पढाते, शिक्षकों का देर से आना और जल्दी जाने का रवैया भी काफी लंबे समय से टीचरों के बीच चल रहा है। स्कूल का किचिन बदहाल हैं बच्चों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता भी अच्छी नहीं रहती बहुत कम क्वांटिटी के तेल मसाले और सब्जियों में खाना बनाया जाता है खाना मीनू के अनुसार भी नहीं दिया जा रहा है। सालीवाडा में पदस्थ प्रभारी अतिरिक्त शिक्षक सुधीर ठाकुर का कहना है कि  यह विद्यालय शिक्षक विहीन विद्यालय है और मुझे अतिरिक्त प्रभार के रूप में विद्यालय मिला हुआ है यहां पूर्व में कोई शिक्षक नहीं हो पाने के कारण इसी वर्ष अतिथि शिक्षक की भी नियुक्ति की गई है । मुझे कई बार विद्यालय के आवश्यक कार्य से संकुल केंद्र जाना पड़ता है, कई आवश्यक ऑनलाइन कार्यों की वजह से मैं स्कूल के बाहर नेटवर्क ना मिलने के कारण भी लोगों को दिखाई देता हूं इसी वजह से शायद ग्रामीणों ने शिकायत की होगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times