आतंकवादियों के खिलाफ काली पट्टी बांधकर मुस्लिम समाज ने निकाली रैली पाकिस्तान मुर्दाबाद नारे लगाते चल रहे थे




जबलपुर 25 अप्रैल को पहलग्राम कश्मीर में बेगुनाह का 27 लोगों की आतंकवादियों ने जान ले ली और वतन के लिए शहीद हो गए,, जो कश्मीर दुनिया की जन्नत है उसे देखने के लिए गर्मी छुट्टी मनाने के लिए काश्मीर महल ग्राम गए थेजहां पर आतंकवादियों ने उनकी जान ले ली गोलियों से भून दिया उसकी जानकारी टीवी पर अखबार के माध्यम से मुस्लिम समाज के लोगों को लगी तो उन लोगों ने काली पट्टी बांधकर, एक हाथ में तक्ती में लिखा हुआ था पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद आतंकवादी को फांसी दो फांसी दो ऐसे अनेकों नारे लिखे थे, यह रैली मंसूराबाद मिलोनीगंज से उठाई गई जो विभिन्न क्षेत्रों में घूमने के बाद रैली का समापन हुआ और अपने गुस्से का इंतजार मुस्लिम समाज के लोग बुजुर्ग नौजवान साथी मां बहने भी कर रही थी इस मौके पर हाजी कदीर सोनी जी, हाफिज हाजी गुलाम मोईनुद्दीन पूर्व पार्षद शाबान मंसूरी पार्षद याकूब अंसारी,असरफ मंसूरी, हाजी शाहिद मंसूरी हारून मास बी अख्तर मंसूरी सदा बी अंसारी हाजी मोहम्मद इस्लाम जमशीद अहमद मोहम्मद छबील मंसूरी ए हजाराे जन उपस्थित थे मोदी सरकार से मांग की है कि जल्द से जा एलडी आतंकवादियों को पकड़ कर गिरफ्तार करें लोगों को फांसी दें 

          

Post a Comment

Previous Post Next Post