👉 आमजन की सुविधा हेतु सुचारू यातायात व्यवस्था को बनाये रखने हेतु बैठक में आपसी सामंजस्य एवं सहमति से लिये गये निर्णय
👉 सराफा एसोसिएशन, द्वारा साराफा क्षेत्र में 12 सीसीटीव्ही कैमरे एवं निवाड़गंज व्यापारी संघ द्वारा निवाड़गंज में 6 सीसीटीव्ही कैमरे लगाये जाने हेतु किया गया आश्वस्त
लंबे समय से थाना कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार क्षेत्र मिलौनीगंज, कोतवाली, सराफा, बडा फुहारा, निवाडगंज, क्षेत्र में लगने वाले जाम की स्थिति को दृष्टि हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), की उपस्थिति में आज दिनॉक 28-4-25 को थाना कोतवाली में व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों, सदस्यों तथा व्यापारियों की एक बैठक ली गयी।
बैठक में उप. पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संतोष शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रीतेश कुमार शिव, थाना प्रभारी कोतवाली श्री विपिन ताम्रकार, तथा सराफा एसोसिएशन, गल्ला तिलहन निवाड़गंज व्यापारी संगठन के पदाधिकारी व सदस्य तथा व्यापारी मौजूद थे।
बैठक में यातायात संबंधी आ रही समस्याओं पर चर्चा कर इसको व्यवस्थित करने हेतु विचार विमर्श किया गया कि बाजार में लगने वाले जाम से व्यापारियों एवं आम नागरिकों को कैसे निजात मिले, आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी तथा यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु सुझाव लिये गये।
बैठक में आपसी सामंजस्य एवं सहमति से आमजन की सुविधा एवं सुचारू यातायात व्यवस्था को बनाये रखने के लिए निर्णय लिये गये तथा सुरक्षा की दृष्टि से व्यापारियों से दुकानों के बाहर रोड की ओर अच्छी क्वालिटी के सी.सी.टी.व्ही. कैमरे अवश्यक रूप से लगवाये जाने हेतु कहा गया। ,
चर्चा के दैरान स्थान चिन्हित करते शीघ्र अति शीघ्र सराफा एसोसिएशन, द्वारा साराफा क्षेत्र में 12 सीसीटीव्ही कैमरे एवं निवाड़गंज व्यापारी संघ द्वारा निवाड़गंज में 6 सीसीटीव्ही कैमरे लगाये जाने हेतु आश्वस्त किया गया।
कमानिया गेट, बडा फुहारा से मिलौनीगंज तक का मुख्य मार्ग को वन वे किया जाकर इस मार्ग मे तीन एवं चार पहिया वाहनो को केवल बडा फुहारा से मिलौनीगंज की ओर जाने की अनुमति रहेगी जबकी विपरीत दिशा मे तीन पहिया एव चार पहिया वाहनो का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। तीन एवं चार पहिया वाहन मिलौनीगंज से दमोहनाका, दमोहनाका से बल्देवबाग, बल्देवबाग से बडा फुहारा, बडा फुहारा से मिलौनीगंज की ओर जा सकेंगे। उक्त वनवे मार्ग पर तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनो की पार्किंग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
क्षेत्र के व्यापारीगण अपने मालवाहक (तीन पहिया एवं चार पहिया ) वाहन दोपहर 12 बजे के पूर्व एवं रात्रि 10 बजे के पश्चात् उपरोक्त वन वे का पालन करते हुए नियत स्थान तक आने एवं जाने हेतु मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।
क्षेत्र के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानो के बाहर ग्राहकों के दो पहिया वाहन दुकानो से तीन फीट के अंदर व्यवस्थित पार्किंग करा सकेंगे इसके बाहर पाये जाने वाले वाहनो के विरूध्द विधि सम्मत कार्यवाही की जावेगी।
क्षेत्र के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानो मे कार्य करने वाले कर्मचारियो के वाहन नियत पार्किंग श्रीनाथ की तलैया, तिलक भूमि तलैया, गुरंदी पार्किंग स्थल, सुपर मार्केट पुराना बस स्टैंड, चरहाई पार्किंग स्थल पर पार्किंग कराया जाना सुनिश्चित करेंगे साथ ही व्यापारिक प्रतिष्ठानो मे आने वाले ग्राहको के तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन भी उक्त पार्किंग स्थलो पर पार्क किये जायेंगे। अन्य स्थान पर पार्किंग किये जाने पर चालानी कार्यवाही की जावेगी।
दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे के मध्य, तुलाराम चौक, राजा रसगुल्ला, गुडहाई तिराहा, गुरू तिराहा दुर्गा मंदिर के आगे, फूटाताल चौक से मुख्य वन वे मार्ग बडा फुहारा मिलौनीगंज की ओर तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनो का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
बैठक में अपील की गयी कि वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खडा करंे, इसके अतिरिक्त नो एंट्री - वन वे आदि क्षेत्रों में यातायात पुलिस द्वारा की गयी व्यवस्था का पालन सुनिश्चित करें, यातायात व्यवस्था में पुलिस द्वारा किये गये प्रयासों में आवश्यक सहयोग प्रदान करें। व्यापारीगण अपना‘-अपना सामान दुकानों के अंदर रखें, प्रचार सामाग्री तथा दुकान के बोर्ड इत्…