थाना गोरखपुर क्षेत्र अंतर्गत इंद्रानगर गुप्तेश्वर में महिला दुकानदार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता श्रीमती सुशीला चक्रवर्ती (35 वर्ष) ने गोरखपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सुशीला चक्रवर्ती ने पुलिस को बताया कि वह सुविधा मार्केट में चायनीज खाने की दुकान चलाती है। बीती रात करीब 11 बजे दुकान बंद कर वह अपने घर लौट रही थी। जैसे ही वह घर के पास पहुंची, पड़ोस में रहने वाले विक्रम, हुसैन, राहुल विश्वकर्मा और विशाल वहां खड़े थे।
इसी दौरान राहुल विश्वकर्मा ने उससे शराब पीने के लिए 2 हजार रुपये की मांग की। पीड़िता के रुपये देने से इंकार करने पर चारों आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। शोर सुनकर उसकी मां कुसुम चक्रवर्ती घर के बाहर आई, तो आरोपियों ने पीड़िता और उसकी मां दोनों के साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट की। इस हमले में सुशीला चक्रवर्ती और उसकी मां के हाथों में चोटें आई हैं।
जाते-जाते आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर थाना गोरखपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296(बी), 119(1), 115(2), 351(3) और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
