बढ़ते अपराधों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, एसपी ऑफिस का किया घेराव, कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्का-मुक्की

 शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध, अवैध जुआ-सट्टा, नशे के कारोबार और बेलगाम यातायात व्यवस्था के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। पूर्व विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय का घेराव किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


भारी पुलिस बल रहा तैनात

प्रदर्शन को देखते हुए एसपी कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की, जिससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए शहर के छह थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही।  रामलीला मैदान से पैदल मार्च



इससे पहले घमापुर स्थित रामलीला मैदान में कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्र हुए। यहां से विधायक लखन घनघोरिया के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए सभी एसपी कार्यालय पहुंचे। मार्च के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए।

पुलिस अपराधियों को दे रही संरक्षण: विधायक

विधायक लखन घनघोरिया ने आरोप लगाया कि पूर्व विधानसभा क्षेत्र में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि अवैध जुआ-सट्टा और नशे का कारोबार खुलेआम चल रहा है, जबकि यातायात व्यवस्था पूरी तरह से अराजक हो चुकी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times