जबलपुर। शीतलामाई तेल मील स्थित दरगाह हज़रत पीर मिज़ाज अली शाह क़ादरी एवं हज़रत सैय्यद अनुसुर्रहमान जमाली शाह क़ादरी (रहमतुल्लाह अलैह) के उर्स मुबारक के अवसर पर दूसरे दिन रविवार को अकीदत और रूहानियत का खास माहौल देखने को मिला।
रात करीब 8 बजे बाईं के बगीचा से अमित बाबा एवं बाबू बाबा की जानिब से सूफ़ी सैय्यद क़ादिर अली क़ादरी की क़यादत में चादर व संदल का भव्य जुलूस धूमधाम से निकाला गया। जुलूस में सिकंदर बाबा, कदीर बाबा, शेरू बाबा, अज्जू बाबा, चंकी बाबा, लखन भाई, नूर भाई, मोहम्मद शरीफ, शमीम बाबा, गोलू बाबा, ऋषभ बाबा, फैज भाई, समीर बाबा, वरुण साहनी सहित सैकड़ों अकीदतमंद शामिल हुए।
चादर व संदल का जुलूस विभिन्न मार्गों से होता हुआ दरगाह शरीफ पहुंचा, जहां परम्परानुसार मजार शरीफ पर चादरपोशी की गई। इसके उपरांत नजर-नियाज़ पेश की गई तथा अकीदतमंदों में लंगर तकसीम किया गया।
उर्स के मौके पर बड़ी संख्या में अकीदतमंदो ने शिरकत कर अमन-ओ-सुकून की दुआएं मांगीं। खादिम-ए-दरगाह सलमान बाबा एवं नानू बाबा ने उर्स में शामिल हुए तमाम अकीदतमंदों का आभार व्यक्त किया।