सेंट एलियासियस में एनएसयूआई ने किया पौधारोपण

 


जबलपुर। प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण को जन–आंदोलन का स्वरूप देने की दिशा में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने नववर्ष के अवसर पर व्यापक पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। इसी क्रम में एनएसयूआई के प्रतिनिधियों ने प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में सेंट एलियासियस महाविद्यालय परिसर में वृहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस अभियान के अंतर्गत छात्र नेताओं एवं विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता करते हुए पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

 “पर्यावरण बचाओ, पेड़ बचाओ” पैदल मार्च के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में प्रदेशभर में संचालित किया जा रहा है। निर्देशानुसार, एनएसयूआई की सभी इकाइयों को विद्यालय, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय स्तर पर पौधारोपण को जन–जागरूकता से जोड़ते हुए व्यापक रूप में आयोजित करने के लिए कहा गया है।

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे, जिलाध्यक्ष सचिन रजक, करन तामसेतवार, साहिल यादव, नीलेश माहर, अनुज यादव, अपूर्व केसरवानी, राहुल यादव, यश सविता, एजाज अंसारी, प्रतिक गौतम, अचलनाथ चौधरी, सक्षम यादव, यश सोनी, पलक, काजल, सहित अन्य छात्र छात्राए उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times