जबलपुर। जबलपुर जिला जूडो संघ के अध्यक्ष रवि गुप्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कुल ₹3,56,000 (तीन लाख छप्पन हज़ार) की छात्रवृत्ति राशि प्रदान की गई। इस योजना के अंतर्गत जबलपुर के जूडो खिलाड़ियों को भी उनकी उत्कृष्ट खेल उपलब्धियों के लिए छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया।
योजना के प्रावधानों के अनुसार
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ₹10,000,
द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को ₹8,000,
तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ₹6,000 की राशि प्रदान की गई।
इसके साथ ही पैरा जूडो वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अर्पित कुमार को विशेष रूप से ₹25,000 की छात्रवृत्ति प्रदान की गई, जो जिले के लिए गर्व का विषय है।
प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी:
जानवी गौर, सारका अंजुम, नौशीन अंजुम, कुलसुम शाह, आयशा शाह, आर्यवीर नागवंशी, अविरल सिंह, हर्ष श्रीवास्तव सहित अन्य खिलाड़ी शामिल हैं।
द्वितीय स्थान प्राप्त खिलाड़ी:
आराधना राव, सोमिया सिद्दिकी, सपना चौधरी, अनिका चौरसिया, ताजवर अंजुम, निहारिका साहू, ऋषभ सिंह, सम्राट सिंह ठाकुर, आराध्य साहू आदि खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ी:
नव्या अग्रवाल, अनुष्का श्रीवास, जिया गौर, नेमत अंजुम, इर्तिका कशफ, अफशीन फातिमा, फरहत नाज़, वंशिका वर्मा, काशिफ अली, तौहीद अहमद, अंश श्रीवास सहित कई खिलाड़ी शामिल हैं।
इन सभी खिलाड़ियों को जबलपुर जिला जूडो संघ के सचिव एवं वरिष्ठ जूडो कोच आबिद हुसैन खान के कुशल मार्गदर्शन में मालपाणी स्कूल, मिलौनीगंज, जबलपुर में नियमित जूडो प्रशिक्षण प्राप्त हो रहा है। कोच आबिद हुसैन खान के अनुशासन, मेहनत और मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि जिले के खिलाड़ी लगातार राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं।
खिलाड़ियों की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर राजकुमार मिश्रा, शायदा अली, सत्येंद्र गुरु, गौरीशंकर सार, रत्नेश सोनकर, एडवोकेट अताउर्ररहमान अंसारी, तावेज़ अली सहित अनेक खेल प्रेमियों एवं गणमान्य नागरिकों ने खिलाड़ियों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह उपलब्धि न केवल जबलपुर जिले बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के खेल जगत के लिए गर्व का विषय है और आने वाले समय में इन खिलाड़ियों से और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।