हनुमानताल थाना प्रभारी का नगर रक्षा समिति ने किया स्वागत

  जबलपुर नगर रक्षा समिति के प्रमुख हाजी इरशाद सहित समिति के अन्य सदस्यों ने थाना प्रभारी सुबहाश चंद्र बघेल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। साथ ही थाना हनुमानताल में पदस्थ उप निरीक्षक राजेश पाण्डेय का भी सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान नगर रक्षा समिति के सदस्यों ने थाना प्रभारी से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु सहयोग का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी सुबहाश चंद्र बघेल ने भी समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस और समाज के आपसी सहयोग से ही क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।




जबलपुर। थाना हनुमानताल में नवनियुक्त थाना प्रभारी सुबहाश चंद्र बघेल ने औपचारिक रूप से अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। उनके प्रभार संभालने के अवसर पर नगर रक्षा समिति द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया।

इस अवसर पर

कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times