खनन माफिया की गुंडागर्दी, तहसीलदार को डंपर से कुचलने की धमकी, आरोपी कारोबारी गिरफ्तार

 खनन माफिया की दबंगई का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बरगी थाना क्षेत्र में अवैध खनन और ओवरलोड परिवहन पर कार्रवाई करने पहुंचे तहसीलदार को एक खनन कारोबारी ने खुलेआम डंपर चढ़ाने की धमकी दे दी। इस पूरी घटना का वीडियो भीअवैध परिवहन रोकने पहुंची थी प्रशासनिक टीम


जानकारी के मुताबिक, तहसीलदार रविंद्र पटेल और खनिज निरीक्षक विवेकानंद यादव राजस्व और खनिज विभाग की टीम के साथ ग्राम मानेगांव के पास मुरम, मिट्टी और गिट्टी के अवैध परिवहन की जांच करने पहुंचे थे। यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की जा रही थी।

टीम ने मौके पर तीन डंपरों को रोका और उनके ड्राइवरों से रॉयल्टी से संबंधित वैध दस्तावेज दिखाने को कहा। दस्तावेज नहीं होने पर ड्राइवरों ने वाहन मालिक और खनन कारोबारी रोहित जैन को मौके पर बुला लिया।

तहसीलदार और कारोबारी के बीच तीखी बहस

मौके पर पहुंचते ही रोहित जैन और तहसीलदार रविंद्र पटेल के बीच काफी देर तक बहस होती रही। तहसीलदार लगातार रॉयल्टी कागजात प्रस्तुत करने को कहते रहे, लेकिन रोहित जैन ने न सिर्फ दस्तावेज दिखाने से इनकार किया, बल्कि अधिकारियों से अभद्रता भी शुरू कर दी।

इसी दौरान रोहित जैन ने सारी हदें पार करते हुए अपने डंपर चालक से कहा “गाड़ी चढ़ा दो, जो होगा देखा जाएगा… दो-चार नहीं तो क्या, सब निपटा देंगे।”

वीडियो हुआ वायरल, पुलिस मौके पर पहुंची

विवाद के दौरान का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें खनन कारोबारी अधिकारियों को धमकाते और डंपर आगे बढ़ाने के लिए उकसाते हुए नजर आ रहा है। उसके साथ मौजूद कुछ अन्य लोग भी ड्राइवर को गाड़ी आगे बढ़ाने के लिए कहते दिखाई दे रहे हैं।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बरगी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और तीनों डंपरों को जब्त कर लिया। तहसीलदार की शिकायत पर पुलिस ने वाहन मालिक रोहित जैन और उसके अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

 सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए वाहनों को छुड़ाने का प्रयास




पुलिस ने रोहित जैन को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 296(2), 351(2), 132 और 221 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, डंपरों में क्षमता से कहीं अधिक ओवरलोड खनिज सामग्री का परिवहन किया जा रहा था।

तहसीलदार रविंद्र पटेल ने बताया कि शुक्रवार को ग्राम मानेगांव में औचक निरीक्षण के दौरान एम-सैंड और गिट्टी का अवैध व ओवरलोड परिवहन पकड़ा गया था। जब जब्त वाहनों को बरगी थाने ले जाया जा रहा था, तभी रोहित जैन अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए वाहनों को छुड़ाने का प्रयास किया।

प्रशासन सख्त, अभियान जारी

प्रशासन ने साफ किया है कि जिले में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। अधिकारियों पर हमले या धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times