जिला पंचायत सदस्य के भाई पर दर्ज एफआईआर को बताया झूठा
🟦 स्थान : सागर | रहली थाना
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य ज्योति पटेल के भाई के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज होने के बाद क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई। एफआईआर के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देर रात थाने पहुंचकर घेराव-प्रदर्शन किया।
🟨 HIGHLIGHTS
जिला पंचायत सदस्य के भाई सूर्या पटेल पर मारपीट का मामला
कांग्रेस ने एफआईआर को बताया झूठा और दबाव में दर्ज
थाने में देर रात तक चला हंगामा
एसडीओपी ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया
🟩 क्या है पूरा मामला
फरियादी लखन अहिरवार ने रहली थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए सूर्या पटेल पर मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद कांग्रेस नेताओं ने इसे राजनीतिक द्वेष से प्रेरित कार्रवाई बताते हुए विरोध शुरू कर दिया।
🟥 कांग्रेस का आरोप
थाने में मौजूद
➡️ जिला पंचायत सदस्य ज्योति पटेल
➡️ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजय पटेरिया
ने कहा—
बिना निष्पक्ष जांच के मामला दर्ज किया गया
पुलिस ने दबाव में आकर कार्रवाई की
उनके भाई को साजिश के तहत फंसाया गया
🟦 फरियादी का बयान
फरियादी लखन अहिरवार ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा—
“मुझ पर किसी प्रकार का दबाव नहीं था। मेरे साथ मारपीट हुई थी, इसी कारण मैंने एफआईआर कराई। अब आपसी सुलह हो गई है और मैं एफआईआर वापस लेना चाहता हूं।”
🟪 पुलिस का पक्ष
कांग्रेस के विरोध की सूचना मिलने पर रहली एसडीओपी प्रकाश मिश्रा थाने पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं से बातचीत कर शिकायती आवेदन लिया और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने का भरोसा दिलाया।
🟫 UPDATE
एसडीओपी के आश्वासन के बाद कांग्रेसियों ने प्रदर्शन समाप्त किया। मामले में आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।