जबलपुर। विश्व ब्रेल लिपि दिवस के अवसर पर समाजसेवी
स्वर्गीय दादा चेतराम राय की पुण्यतिथि पर भीषण ठंड को देखते हुए, गरीब असहाय विकलांगों एवं नेत्रहीनों को कमल वितरण एवं सार्वजनिक खिचड़ी भोग वितरण का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विगत 25 वर्षों से लगातार खमरिया घाना में आयोजित किया जा रहा है। इस कड़कड़ाती ठंड ठंड में दिव्यांगों को ठंड से बचाव हेतु राय परिवार द्वारा 100 से अधिक दिव्यांगों को कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम में ऑर्डनेंस फैक्ट्री के रिटायर्ड कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर गुरु प्रसाद राय, द्वारका प्रसाद राय, काशी प्रसाद राय की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Tags
jabalpur