जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की ओर से विभूतियों के स्वागत हेतु उपयोग में लाये गए फलों को कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा एवं प्रभारी कुलसचिव प्रो. सुरेन्द्र सिंह द्वारा राजकुमारी बाई बाल निकेतन के बच्चों के बीच वितरण किया गया।
कुल गुरु ने बताया कि केंद्र के 35 उपस्थित बच्चों के चेहरे पर प्रसन्नता के भाव देखकर बहुत आनंद की अनुभूति सभी साथियों को हुई है। शीघ्र ही बाल निकेतन के बच्चों को उनकी आवश्यकतानुसार विश्वविद्यालय के कौशल विकास संस्थान में निर्मित ड्रेस उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। साथ ही उनके स्किल को बढ़ाने हेतु कौशल विकास संस्थान में निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण, कम्प्यूटर प्रशिक्षण, कैरियर काउन्सिलिंग, इंग्लिश कोचिंग, संस्कृत भाषा, कम्युनिकेशन साफ्ट स्किल, व्यक्तित्व विकास आदि का मार्गदर्शन दिया जायेगा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रो. एस.एस. संधू, प्रो. राकेश बाजपेयी, कौशल विकास संस्थान के अतिथि विद्वान डॉ. अजय मिश्रा, डॉ. मीनल दुबे तथा बाल निकेतन की अधीक्षिका अभिलाषा वर्मा, बाल कल्याण अधिकारी पूजा सोनी, काउन्सलर मधुलिका वर्मा एवं कम्प्यूटर आपरेटर संगीता मरावी उपस्थित रहे।