बड़कुल स्वीट्स में कहासुनी से बिगड़े हालात, 5 थानों की पुलिस तैनात, कमानिया गेट में लाठीचार्ज

 संस्कारधानी जबलपुर के कमानिया गेट क्षेत्र स्थित बड़कुल स्वीट्स में संचालक और कर्मचारियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर कर्मचारियों द्वारा स्वीट्स संचालक सहित उनकी पूरी समाज को लेकर आपत्तिजनक गालियां दी जाने लगीं।

घटना की जानकारी मिलते ही जैन समाज के लोग मौके पर एकत्रित हो गए, जिसके बाद स्थिति और अधिक तनावपूर्ण हो गई। हालात बिगड़ते देख कर्मचारी भागकर ऊपर की मंज़िल में छिप गए।

सूचना मिलते ही 5 से अधिक थानों की पुलिस बल मौके पर पहुंचा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया। इसके बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।

फिलहाल पुलिस ने बड़कुल स्वीट्स के एक कर्मचारी सहित जैन समाज के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। खबर लगातार अपडेट की जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times