मानव अधिकार संगठन ने किया दूध के दामों में वृद्धि का विरोध


जिले के आठ विधायकों व सांसद को देंगे ज्ञापन 



जबलपुर. डेरी संचालकों ने आम आदमी पर फिर मंहगाई का बोझ डाल दिया है. बिना किसी पूर्व सूचना के दूध के दामों में वृद्धि कर दी गयी जिससे उपभोक्ता खुद को ठगा हुआ मेहसूस कर रहें हैं. समाज हित में सक्रिय मानव अधिकार व अपराध नियंत्रण संगठन जबलपुर के अध्यक्ष समाजसेवी डाॅ. अजय कुमार वाधवानी, एड. आशीष त्रिपाठी, एड. भावना निगम, डाॅ. अभिजीत जैन, डाॅ. अशोक मेठवानी, रोशन मंध्यानी, कमरूल इस्लाम खान आदि ने दूध के दामों में वृद्धि को मनमानी बताया है. इस मुद्दे को लेकर संगठन का प्रतिनिधि मण्डल जिले के सभी आठ विधायकों व सांसद आशीष दुबे को  ज्ञापन सौंपकर उनसे मांग करेगा कि दूध की कीमतों को कराने के लिए वह जिला प्रशासन पर  दबाव बनायें. इस मुहिम की शुरूआत केबीनेट मंत्री राकेश सिंह को ज्ञापन देकर की जाएगी.


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times