जबलपुर। जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में जूडो नोडल सेंटर पी.एम.श्री रानी दुर्गावती शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गंगानगर गढ़ा के संयोजन में आयोजित अंतर शालेय जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता बालिका 14, 17 एवम् 19 आयु वर्ग का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के मुख्य अतिथि में व विशिष्ट अतिथि के रूप में शमधुमिता हाजरा, जिला क्रीड़ा अधिकारी तथा मोहम्मद मुजाहिद खान, प्रभारी प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय गढ़ा की उपस्तिथि में संपन्न हुआ। उपस्थित अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार की ओर से पौधे देकर किया गया। उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. एन. श्रीवास्तव ने बताया कि आज संपन्न हुई जिला स्तरीय शालेय जूडो स्पर्धा बालिका के विभिन्न आयु एवं भार वर्ग की प्रतियोगिता में 19 स्कूलों के 112 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी आगामी 12 अगस्त को होने वाली संभागीय स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। आज संपन्न हुई प्रतियोगिता में ओवरऑल विजेता पी. एम. श्री रानीदुर्गवती शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं रही वही उप विजेता लिटिल चैम्प सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खजरी की छात्राएं रही। प्रतियोगिता का सफल संचालन आबिद हुसैन खान, क्रीड़ा प्रभारी मालपाणी स्कूल व वरिष्ट जूडो कोच के नेतृत्व में संपन्न हुआ। पदक विजेता खिलाड़ी इस प्रकार है- 14 वर्ष में जोबिया, इर्तिका कशफ, दुर्गेश्वरि झरिया, नाफिया मंसूरी, अनिका चौरसिया, आलिया खान, समायरा बानो। 17 वर्ष में - रितांशी सैनी, जिया गौर, जानवी गौर, मीठी चक्रवर्ती, आयशा शाह, कीर्ती अहिरवार, सोमिया सिद्दीकी, सिमरन बर्मन, खुशी यादव। 19 वर्ष में - अतिथि गुप्ता, नव्या अग्रवाल, खुशबू पटेल, पूनम झरिया, निहारिका साहू, कुलसुम शाह, सपना चौधरी, अनन्या सोनी, नेमत अंजुम आदि है। प्रतियोगिता में निर्णायक का दायित्व रत्नेश सोनकर, बुशरा अंजुम, मनीष श्रीवास्तव, नौशीन अंजुम, साबिर अंसारी, सारका अंजुम, अनुष्का श्रीवास आदि ने निभाया। कार्यक्रम का संचालन श्री मनीष कुमार दुबे के द्वारा किया गया प्रतियोगिता को सफल बनाने में श्रीमती रश्मि खरे, के के माहेश्वरी, राजन चौधरी, दीनदयाल कुशवाहा, विद्यालय क्रीड़ा प्रभारी श्रीमती दीप शिखा परोहा आदि का विशेष सहयोग रहा।
Tags
jabalpur