जबलपुर।उत्तर मध्य विधानसभा में विधायक डॉ अभिलाष पाण्डेय के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन मंगलवार को किया गया इस दौरान विधानसभा के सभी पांच मंडलों से अलग अलग तिरंगा यात्रा होमसाइंस कॉलेज रोड स्थित विधायक कार्यालय सेवा सदन पहुंची जहां से एक साथ मदनमहल चौक,रानीताल,गोलबाजार, लॉर्डगंज,बड़फुहारा, कोतवाली, मिलोनीगंज,पाण्डेय चौक, बलदेबाग से शिव नगर होते हुए एस बी आई चौक एवं दीनदयाल उपाध्याय चौक पहुंची जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण करके तिरंगा यात्रा का समापन हुआ।तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जन, मातृ शक्ति,वरिष्ठ कार्यकर्ता,युवा कार्यकर्ता और संगठन के पदाधिकारी सम्मिलित हुए।
तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए विधायक डॉ अभिलाष पाण्डेय ने कहा कि आज हम सभी ने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की मंशानुसार जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा के सभी पांचों मंडलों के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए विशाल तिरंगा यात्रा निकाली है मेरा सदैव से मानना रहा है कि कार्यक्रम सदैव सामूहिकता के माध्यम से ही होते हैं और जब हम सभी एक साथ किसी उद्देश्य के लिए खड़े होते हैं तो फिर चाहे वो विकास का मॉडल हो या फिर चाहे यात्राएं उनका स्वरूप निखर कर सामने आता है।
साथ ही हमारी पार्टी का घर घर तिरंगा अभियान भी चल रहा है और तिरंगा वही उठाएगा जिसके जज्बे में जुनून और जिसके अंदर मन, मस्तिष्क और आत्मा में भारत माता की जय का भाव विद्यमान होगा और आज ये तिरंगा लेकर हम सब अपने आस पास से निकले हैं जिसके माध्यम से हम अपने देश के वीर सपूतों के प्रति अपना आदर और धन्यवाद प्रकट करते हैं।
विधायक डॉ पाण्डेय ने कहा कि हम ही वो राजनैतिक दल हैं जो महात्मा गांधी के ग्रामोदय, राममनोहर लोहिया के सर्वोदय और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को लेकर कार्य कर रहे हैं हम सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास और सबका विश्वास को लेकर कार्य करते करते हैं, मैं अपने प्रत्येक कार्यकर्ता बंधु जो इस विशाल तिरंगा यात्रा में प्रत्यक्ष रूप से शामिल हुए और जिनका भी सहयोग इस यात्रा को सफल बनाने में रहा उन सभी को उत्तर मध्य विधानसभा परिवार की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं ।
विधायक डॉ पाण्डेय ने तिरंगा लेकर दिव्यांगजन के साथ पूरी की यात्रा
तिरंगा यात्रा के दौरान विधायक डॉ अभिलाष पाण्डेय के साथ बड़ी संख्या में दिव्यांग जन भी तिरंगा लेकर उपस्थित रहे डॉ पाण्डेय ने दिव्यांग कार्यकर्ता के साथ ही बैठकर तिरंगा यात्रा पूर्ण की।
जगह जगह हुई पुष्पवर्षा एवं स्वागत
विशाल तिरंगा यात्रा का स्वागत विधानसभा के विभिन्न स्थानों पर क्षेत्रयजनों के द्वारा पुष्पवर्षा के माध्यम से किया गया।
तिरंगा यात्रा के दौरान मंडल अध्यक्ष सपन यादव,योगेश बिलोहा, दिलीप पटेल,पवन तिवारी,शंकर श्रीवास्तव,प्रदीप ड्योढिया,दिलीप दुबे,राजकुमार गुप्ता,पिंटू पटेल,रूपराम पटेल,पार्षद रजनी कैलाश साहू, अंशुल राघवेंद्र यादव, कमलेश अग्रवाल, वर्षा मनोज सेन, ज़रताज अहमद,मधुबाला राजपूत,लवलीन आनंद,सोनिया रंजीत सिंह,प्रतिभा विद्येश भांपकर, रेण्डु कोरी, अतुल जैन,योगेंद्र सिंह, राजेंद्र चौधरी, शरद विश्वकर्मा,अंकित पाठक,रवि रैकवार,सनी सोनकर, प्रणीत वर्मा,रंजीत पटेल,विनोद गुप्ता,राजेश तिवारी,रवि मोहन संतोषी,शुभम साहू, शुभम रजक, हर्षित राय,साहिल समुंदरे, प्रचेत शर्मा, आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।