संयोजक बनाये जाने पर जस्सल का हुआ स्वागत

जबलपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी द्वारा स. दलवीर सिंह जस्सल को विभाग का राष्ट्रीय संयोजक बनाये जाने पर 

कैंट विधान सभा में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता नरसिंग कनोजिया,  एड.जगदीश बड़गइयाँ, बलविंदर मान, राजेन्द्र पिल्ले, अतुल जोसफ, मार्को बाबा, जगदीश कश्यप, धर्मेंद्र कुशवाहा, शकील सिद्दकी,

राजा खान, संजय वर्मा, रिंकू कुशवाहा, राजिंदर निझावन, सुनील कनोजिया, एड.संजय कनोजिया आदि ने स्वागत किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times