जबलपुर। मप्र स्टेट बार कौंसिल के आगामी चुनाव समय सीमा के अंदर कराये जाने की मांग का एक पत्र राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच ने स्टेट बार के अध्यक्ष को लिखा है। मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मप्र प्रभारी अधिवक्ता संतोष कुमार शर्मा, मुस्तान खान ने बताया कि मंच के माध्यम से उनके द्वारा अधिवक्ताओ के हितार्थ व उनकी समस्याओं को लेकर सम्पूर्ण मप्र का दौरा किया जा रहा है, और पूरे मप्र के अधिवक्ताओं की मांग है कि स्टेट बार की कार्यकारिणी का कार्यकाल श्रीध समाप्त हो रहा है, अतः निर्धारित तय समय सीमा के अंदर चुनाव कराये जाये।
Tags
jabalpur