जबलपुर। वृद्ध जनों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए कांचघर चौक में पार्षद निधि से सेहत बनाने हेतु आधुनिक मशीन, सांस्कृतिक, राजनीतिक परिचर्चा एवं थकान मिटाने हेतु आकर्षक बेचों को रखा गया। उद्यान में चारों और पेड़ पौधों को लगाकर ऑक्सीजन की प्रबल व्यवस्था की गई। उद्यान का नाम वृद्ध वाटिका रखा गया, जिसका उद्घाटन पूर्व क्षेत्र के विधायक लखन घनघोरिया ने किया।
इस अवसर पर मुरलीधर राव, सरमन रजक, पूर्व पार्षद संजय साहू, एडवोकेट सुधीर शर्मा, गोपाल पाली, डॉ रमाकांत रावत, प्रहलाद, राकेश दुबे, एडवोकेट मुन्ना ठाकुर, नारायण रजक, अतुल गुप्ता, राजेश मंझार, गुड्डू झा उपस्थित रहे।
Tags
jabalpur