चिकित्सा व शिक्षा के व्यापारियों का संरक्षक कौन ?


जबलपुर। विगत दिवस आरएसएस प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत ने इंदौर कैंसर केयर के उद्घाटन में समाज को चिकित्सा और शिक्षा की आवश्यकता बताते हुए कहा कि वर्तमान में यह बिलियन डॉलर के व्यापारी बन गए । इस पर जबलपुर लोकसभा कांग्रेस के प्रत्याशी रहे, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष  दिनेश यादव ने कहा कि संघ प्रमुख ने सच बोला,  उन्हें धन्यवाद, कम से कम उन्होंने सच्चाई को स्वीकार तो किया, सरकारे तो अंधी गूंगी बहरी बनी हुई है, कांग्रेस नेता ने साथ में यही भी आरोप लगाया कि वर्तमान में चिकित्सा और शिक्षा के अधिकांश व्यापारी आरएसएस की सदस्यता लिए हुए हैं संघ की छत्रछाया में भाजपा सरकार के संरक्षण में जनता का आर्थिक शोषण भी कर रहे हैं और सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लेकर सरकारी खजाने को भी चूना लगा रहे हैं, यह किसी से छिपा नही है, चुनाव में भाजपा चिकित्सा और शिक्षा व्यापारियों से अच्छा खासा आर्थिक सहयोग भी लेती है तो फिर अपराधी कौन ? क्या संघ प्रमुख ऐसे व्यापारियों को चिन्हित करेगे ? अपने संघ से हटाएंगे, या फिर जनता के संतोष के लिए नैतिकता की बाते सिर्फ मंच माइक तक ही सीमित रखेंगे,  यह विचारणीय और चिन्तनीय हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times