जबलपुर। छात्र मित्र संस्था द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वरोदा ग्राम पनागर की 110 छात्राओ को रजिस्टर वितरित किये एवं 110 छात्र छात्रों को बैठने डेस्क बेंच लोकार्पित की।
आयोजन में संस्थापक अनुराग जैन गढ़ावाल, रूपेंद्र पटेल, विवेक पटेल, सोनम कटारे, के. के. अग्रवाल, रमेश दाउ, राकेश जैन, प्रदीप पारस, वंदना जैन, शीला पटेल, अनिल जैन, श्रीमती अनुपमा, श्रेया जैन गढ़ावाल,
प्रमोद मरवाहा, ब्रज यादव, रणजीत पटेल, डॉ प्रकाश दुबे,
मुकेश रघुवर पटेल, राकेश पटेल, रामकिशन पटेल, सुभाष चंद्रा, नंदकिशोर पटेल, जे. आर. गायकवाड़,
अनिल चिले, अविनाश राय, रामगोपाल पटेल, अवसर पटेल, अमित अग्रवाल, सुशील जैन, रमेश पटेल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उमाशंकर पटेल शिक्षक ने व
आभार नंदू पटेल ने व्यक्त किया।