सामान्य प्रशासन विभाग ने इन्हें हटाकर श्री
इकबाल अहमद संयुक्त कलेक्टर भोपाल को बनाया वक्फ बोर्ड का सीईओ।
मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड में गंभीर वित्तीय अनियमितताओं आर्थिक घोटालों,अवैध किरायेदारियो बिना पुलिस वेरिफिकेशन के दुर्दांत और कुख्यात अपराधियों की कमेटियों का गठन बिना शासन की असहमति कृषि भूमियों की सीधी नीलामी मनमानी और अवैध नियुक्तियों पर पूर्व सीईओ दाऊद अहमद के शिकंजे में और उसके इशारे पर चल रहे वक्फ बोर्ड की शिकायतों को शासन ने गंभीरता से लिया बोर्ड के निर्णयों पर हाईकोर्ट ने एक के बाद एक स्थगन के शासन में बैठे अफसरों की किरकिरी एवं प्रदेश में बढ़ते मुसलमानों में आक्रोश को देखते हुए शासन के निर्णय से सर्वत्र प्रसन्नता।
वक्फ बोर्ड में शेरू मछली की दखलंदाजी से लोग त्रस्त थे।वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों में खुशी की लहर जिल्लू निराश पुत्र शफीकुर रहमान के 2 महीने काम कराने के बाद बड़े बेआबरू कर नौकरी से भगाया।फरजाना गजाल के कार्यकाल की फुल स्केल जांच की तैयारी।.......🖋
एक चर्चा यह भी की वक्फ बोर्ड की D_ कम्पनी अब दुबई भागने की तैयारी में........🖋
भोपाल में चल रहे ड्रग्स सेक्स एवं लव जिहाद के स्कैंडल के आरोपियों के सगे भाई शेरू मछली से पूर्व सीईओ D कंपनी के संबंधों के भी जांच होने की चर्चा।
मुजावर सेना ने खोला वक्फ बोर्ड के खिलाफ मोर्चा।