अल्पसंख्यको को अपने उत्थान के लिये आगे आना होगा- शेख अलीम

सम्मेलन में शहर कार्यकारिणी घो षित


जबलपुर। आज अल्पसंख्यक वर्ग तेजी पिछड रहा है, उनको अपने उत्थान के लिये उसी तेजी से आगे आना होगा। इस हेतु अल्पसंख्यक कांग्रेस दृणसंकल्पित हैं। उक्त उद्गार म.प्र.कांग्रेस कमेटी के (अल्पसंख्यक विभाग) के प्रदेश अध्यक्ष एड. शेख अलीम ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। मौका था शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के सम्मेलन अवसर का जो कि रद्दी चौकी स्थित गाजीबाग में आयोजित किया गया था। विशिष्ठ अतिथि विधायक लखन घनघोरिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी कदीर सोनी, दिनेश यादव, झल्लेलाल जैन, अम्बरीश मिश्रा ने अपने उद्बोधन में अल्पसंख्यक वर्ग को एकजुट होने पर बल दिया। इस दौरान अंसारी समाज के हकीम बाबा, मंसूरी समाज के हामिद हसन, पठान समाज के हाजी मुईन खान, राईन समाज के अयाज राईन, कुरैशी समाज के अमीन कुरैशी के सरदारो का सम्मान किया गया। सम्मेलन में शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अशरफ मंसूरी ने शहर कार्यकारिणी घोषित करते हुये, 17 उपाध्यक्ष, 42 महामंत्री, 38 सचिव, 11 ब्लॉक अध्यक्ष, 42 मार्गदर्शक समिति सदस्य, 2 प्रवक्ता, 2 संगठन महामंत्री नियुक्त किये। सम्मेलन में विशेष रूप से पार्षदद्वय गुलाम हुसैन, याकूब अंसारी, अख्तर अंसारी, गुड्डू नबी, शफीक हीरा, वकील अंसारी, कलीम खान, कांग्रेस नेता अकबर खान, पप्पू वसीम खान, असलम पहलवान, नजर पहलवान, पूर्व पार्षद राजू लईक, ताहिर अली, खुर्शीद अंसारी, बलविन्दर मान, दलवीर जस्सल, शफीक अंसारी, सुमन जैन, अतुल जोसफ, कहकशा अंजुम, हूर बी, परवेज अख्तर, असलम मंसूरी, शादाब अंसारी, शामिर खान, अशरफ राईन, अतीक मम्मा, हुस्ना बानो , अमानत अंसारी, हसीब खान, मुन्ना जैक्शन, शोएब खान सहित बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक वर्ग के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शहर अध्यक्ष अशरफ मंसूरी ने तथा आभार ग्रामीण अध्यक्ष ताहिर खोकर व लीगल सेल अध्यक्ष बहार 

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times