कानपुर 18 अगस्त -आल इंडिया गरीब नवाज़ कौंसिल के ज़ेरे एहतेमाम मदरसा अल जामियातुल् इस्लामया
अशरफुल मदारिस गद्दियाना में ग़ज़िए इस्लाम अल्हाज हज़रत मौलाना मुहम्मद हाशिम अशरफी कानपुरी साहब किबला इमाम ईदगाह गद्दीयाना की कयादत में पौधरोपण की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आली जनाब अदनान राफे फारुकी साहब सज्जादा नशीन आस्ताने हज़रत मखदूम शाह आला जाजमऊ कानपुर और आली जनाब इरशाद आलम साहब सदर व सरपरस्त दरगाह कमेटी जाजमऊ ने पौधे लगाएं।
आल इंडिया गरीब नवाज़ कौंसिल सभी भारतवासियों से अपील करता है की इस मुहिम मे जुड़कर अपनी जिंदगी में कम से कम एक पेड़ /पौधा ज़रूर लगाएं
Tags
jabalpur