स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय उत्सव को सामुदायिक एकजुटता और सामाजिक जागरूकता से जोड़ते हुए निकाली गई यह रैली बोहरा बाग मार्केट से प्रारंभ हुई और शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई हुसैनिया स्कूल में आकर सम्पन्न हुई।

जस्टिस सिद्दीकी फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य युवाओं और आम नागरिकों को यह याद दिलाना है कि स्वतंत्रता केवल एक पर्व नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है। संगठन ने यह भी कहा कि स्वतंत्रता दिवस को केवल औपचारिकता न समझा जाए, बल्कि इसे सामाजिक सद्भाव और प्रगति के संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए।
रैली में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों की भागीदारी देखने को मिली। बच्चे तिरंगे झंडे और देशभक्ति गीतों की गूंज के साथ पूरे वातावरण को ऊर्जा और उत्साह से भरते रहे।
हुसैनिया स्कूल में समापन अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक सदस्यों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कराया और कहा कि स्वतंत्रता की रक्षा तभी संभव है जब समाज का हर वर्ग जागरूक, जिम्मेदार और न्यायप्रिय बने। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान गाकर इस ऐतिहासिक अवसर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।