अयोग्य प्राचार्य के भरोसे अंजुमन इस्लामिया इंग्लिश मीडियम स्कूल

NSUI ने अध्यक्ष को ज्ञापन सौंप कर की स्थाई एवं योग्य प्राचार्य की नियुक्ति की मांग


जबलपुर/ जबलपुर के प्राचीन अंजुमन इस्लामिया इंग्लिश मीडियम स्कूल मढाताल में अयोग्य एवं अस्थाई प्राचार्य की नियुक्ति के खिलाफ एनएसयूआई ने प्रदेश सचिव एजाज अंसारी के नेतृत्व में अंजुमन इस्लामिया वक़्फ़ कमेटी के अध्यक्ष अनवर अन्नू को ज्ञापन सौंप स्कूली शिक्षा विभाग के नियमों के अनुरूप योग्यताधारी स्थाई प्राचार्य की नियुक्ति की मांग की है।

विज्ञप्ति के माध्यम से एनएसयूआई के एजाज अंसारी ने कहा है कि पिछले लंबे समय से अंजुमन इस्लामिया इंग्लिश मीडियम स्कूल में एक अयोग्य एवं अस्थाई प्राचार्य की नियुक्ति की गई है जो स्कूली शिक्षा विभाग के नियमों की अवहेलना के साथ-साथ जबलपुर के पुराने एवं ऐतिहासिक स्कूल की छवि को बिगाड़ रही है साथ ही उक्त प्राचार्य का व्यवहार भी शिक्षकों के साथ अच्छा नहीं रहा है, जिसके कारण पूर्व में कई बार स्कूल के शिक्षक उक्त अस्थाई प्राचार्य के विरुद्ध आंदोलन छेड़ चुके हैं, अनुशासनहीनता करने वाली उक्त अयोग्य एवं अस्थाई प्राचार्य को वफ़्क़ कमेटी द्वारा अंजुमन इस्लामिया स्कूल गोहलपुर स्थानांतरित किया गया था पर उसने आज दिनांक तक वहां अपनी आमद नहीं दी है, जबकि उसे वेतन का भुगतान किया जा रहा है, इसके कारण अंजुमन को आर्थिक क्षति के साथ-साथ शैक्षणिक क्षति भी हुई है।

एनएसयूआई पदाधिकारीयों ने अंजुमन वक़्फ़ के अध्यक्ष से ज्ञापन पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है।

ज्ञापन के दौरान एनएसयूआई के सैफ मंसूरी, अनुराग शुक्ला, शफी खान सैफ अली, वकार खान प्रतीक गौतम अदनान अंसारी आदि उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times