बरगी। बरगी बांध परियोजना से विस्थापित हुए परिवारों की दशकों पुरानी समस्याओं को लेकर अब एक नई पहल शुरू हुई है।
स्थानीय सामाजिक संस्था ‘सच्चा प्रयास समिति’ द्वारा चार ग्राम पंचायतों के अंतर्गत 12 गांवों में जन वकालत अभियान शुरू किया गया है, जिसमें विस्थापितों के सामाजिक, आर्थिक और पुनर्वास नीति से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को चिन्हित कर समाधान की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।
संस्था के सचिव परवेज़ खान ने जानकारी दी कि यह अभियान मुख्य रूप से लोगों को उनके विस्थापन से जुड़े अधिकारों, मुआवज़ा, आजीविका, आवास और पुनर्वास योजनाओं की जानकारी देने, सरकारी नीतियों के क्रियान्वयन की निगरानी और सामूहिक संवाद को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।
बरगी बांध से विस्थापित हुए प्रत्येक गांव में फील्ड सर्वे, सामुदायिक बैठकें और दस्तावेज़ीकरण किया जा रहा है।
इस जन वकालत पहल को स्थानीय लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। गांव-गांव में संवाद शुरू हो चुके हैं और ग्रामीणों ने पूरे जोश और उमंग के साथ सामुदायिक जन विकास संगठन बनाकर संगठित होना शुरू कर दिया है।