जबलपुर। मुस्लिम धर्मावलंबियों की मुख्य व पवित्र तीर्थ मक्का-मदीना सऊदी अरब उमरा करने कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रदेश सचिवहुये,मो. नुरुल्लाह खान अपने बेटे जीशान खान के साथ गरीब रथ एक्सप्रेस से मुम्बई रवाना
जहां से वे विमान द्वा रा जेद्दा के लिए रवाना होंगे। रेल्वे स्टेशन पर पूर्व विधायक विनय सक्सेना, पठान समाज के सरदार पत्रकार हाजी मुईन खान, इंटक नेता एस. नूरूल्ला, इंका नेता एजाज उस्मानी, कलीम खान, राशिद खान, शेख सलामुद्दीन मंसूरी, महमूद बंगाली, सैय्यद शहजाद हुसैन, बाबा रिजवान, शकील अहमद, साबिर खान, शाकिर खान, मजहर उस्मानी, अल्तमस खान हाजी वकील खान आदि ने भव्य स्वागत कर रवाना किया। साथ ही वहां भारत देश मे अमन, शांति, भाईचारा की दुआ करने की अपील की।
Tags
jabalpur