जबलपुर। इस्लामिक नव वर्ष तथा हिन्दू-मुस्लिम कौमी एता की अलख जगाने व मरहूमो की रूहों को सुकून पहुचाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के (ओबीसी विभाग) द्वारा प्रदेश महासचिव टीकाराम कोष्टा, कोआडिनेटर अलीम मंसूरी के संयोजन में मंडी मदार टेकरी स्थित कब्रिस्तान में पौधा रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुस्लिम विकास परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. मुईन अंसारी, पठान समाज के सरदार वरिष्ठ पत्रकार हाजी मुईन खान, पत्रकार अशफाक आरिफ, प्रो.साजिद काजी, मुख्तार अंसारी, मुजफ्फर कुरैशी ,मेहताब अली, फैजान कुरैशी, इरफान क़ुरैशी, महमूद मिट्ठू नेता, अशोक यादव, लखन श्रीवास्तव, विजय अग्रवाल, अशोक चौधरी आदि ने पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
Tags
jabalpur