जबलपुर। मुफ्ती-ए- आज़म हिंद क उर्स बड़ी ओमती स्थित जामा मस्जिद मे आज बुधवार को ईशा की नमाज के बाद रात्रि 9.30 बजे से मनाया जायेगा। बज्मे गुलामाने रजा के संयोजन में आयोजित अजीमुश्शान जल्से का प्रारम्भ मुफ्ती-ए-आज़म मध्यप्रदेश हजरत मौलाना मुशाहिद रजा कादरी की सरपरस्ती में होगा। इस अवसर पर मौलाना हाफ़िज़ मुहम्मद रजा व मौलाना हाफिज़ कारी फजल हक्कानी अपनी नूरानी तकरीर बयान करेंगे। जलसे में सलीम नूरी नात शरीफ पढेंगे एवं संचालन अब्दुल जब्बार रजवी करेंगे। बज्मे गुलामाने रजा कमेटी ने सभी अकीदतमंदों से उपस्थिति की अपील की है।