जबलपुर। इस्लामी शहीदी पर्व मुहर्रम के समापन अवसर पर रानीताल कर्बला स्थित आगा चौक में मुस्लिम विकास परिषद के जिला संयोजक आसिफ जावेद राईन, समाजसेवी शेख नसीर के संयोजन में सवारी, ताजिया, बाबाओं और गणमान्य नागरिको का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। मंचासीन अथिति विधायक लखन घनघोरिया, लोकसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव, बुनियादी दरगाह के मेराज बाबा, खादिम बाबा जमाली, पठान समाज के सरदार पत्रकार हाजी मुईन खान, एड. शारदा जायसवाल की उपस्थिति में कार्यक्रम संयोजक आसिफ जावेद राइन, शेख नासिर, मुस्लिम विकास परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. मुईन अंसारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता साबिर उस्मानी, मामूर गुड्डू, मोहम्मद इम्तियाज राईन, अंकुर गुप्ता, हाशिम राजा आदि ने स्वागत किया व अथितियो के साथ वृध्द लंगर का वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज नामदेव द्वारा किया गया।
Tags
jabalpur