संविधान हत्या दिवस मनाया गया

 जबलपुर। शासकीय कन्या महाविद्यालय रांझी में संविधान हत्या दिवस कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वीणा बाजपेई ने की।  संविधान हत्या दिवस के परिप्रेक्ष्य मैं एक परिचर्चा सत्र का आयोजन किया गया।


यह सत्र संविधान की हत्या दिवस प्रकट करने वाले एक लघु वीडियो के प्रदर्शन के साथ आरंभ हुआ ।कार्यक्रम की प्रभारी डॉ माधुरी सिंह ने छात्राओं को कार्यक्रम की पृष्ठभूमि से अवगत कराया और छात्राओं से संविधान के प्रति पवित्र भाव रखने और उसे व्यवहार में उतारने का मार्गदर्शन किया। साथी संविधान हत्या दिवस पर छात्राओं द्वारा निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें निबंध प्रतियोगिता में कुल 20 छात्राओं ने सहभागिता दी एवं भाषण प्रतियोगिता में 10 छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी । कार्यकम 2025 से जून 2026 तक अयोजन होना है । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण डॉ जरीना जॉन चौधरी, डॉ उमेश कुमार दुबे, डॉ बिंदु शर्मा, डॉ वीणा श्रीवास्तव, श्रीमती उषा जैन आदि की उपस्थिति रही।


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times