जबलपुर। जुजित्सु संघ के अध्यक्ष राजकुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 11वीं मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय जुजित्सु प्रतियोगिता 2025 का आयोजन दिनांक 18 जुलाई से 20 जुलाई तक विंग्स क्लब भोपाल में किया जा रहा है।
जिसमें जिला जुजित्सु संघ जबलपुर के 12 बालक एवं 13 बालिका कुल 25 खिलाड़ीयो को चयनित किया गयाप्रतियोगिता में टीम दल कोच के रुप में अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट खेल प्रशिक्षक राजकुमार यादव निभाएंगे साथ ही प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल की भूमिका के लिए जयराज चौधरी को आमंत्रित किया गया है। खेल अधिकारी आशीष पांडे, रॉक फोर्द, उत्कर्ष गुप्ता, वैभव जोशुवा, ईएस जोशुवा, नम्रता जोशुवा, दिव्या बाजपेई , तियाशा जैनिट वॉर्नर , मथुरा प्रसाद दुबे, प्रकाश यादव, विजय पांडे, पवन कनौजिया, झामसिंह तेकाम आदि ने सभी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है।