संगरांद पर गुरुद्वारों में गूंजी गुरुवाणी

 

जबलपुर। सावन मास की पवित्र संगरांद पर आज भोरवेला से ही नगर के विभिन्न गुरुद्वारों में कीर्तन दरबार सजाए गए और पंगत में गुरु का लंगर वितरित किया गया। गुरुद्वारा प्रेमनगर में बुजुर्गों हेतु आधुनिक लिफ्ट का लोकार्पण किया गया 


और पंथिक सेवादारों, समाजसेवियों और मेधावी छात्र छात्राओं को सिरोपा और अभिनन्दन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य ग्रंथी ज्ञानी रविंदर सिंह ज्ञानी जसवीर सिंह ने सरबत के भले की अरदास प्रार्थना संपन्न कराई और साध संगत को बारहमाहा गुरुवाणी का जाप श्रवण करवाया। इस मौके पर रागी जत्था भाई अमनदीप सिंह एवं साजिंदे साथियों ने सम सामयिक गुरुवाणी शबद कीर्तन "नानक हर जी मया कर सबद सवारणहार, सावन तिना सुहागणी जिन राम नाम उर हार" पेश कर संगत को रसविभोर किया । कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन भाई सुरिंदर सिंह होरा ने किया समापनोपरांत गुरु का लंगर वितरित किया गया । इसके साथ ही गुरुद्वारा गोरखपुर,श्री गुरु ग्रंथ साहिब भवन, हाथीताल, छापर,ग्वारीघाट, आदर्श नगर,जसूजा सिटी, इकबाल भवन माईयां, राँझी, खमरिया, मढ़ाताल,‌अधारताल, सदर, भरतीपुर एवं लालमाटी आदि में भी कीर्तन दरबार सजाए गए और गुरु का लंगर वितरित किया गया ।


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times