जबलपुर। मुस्लिम धर्मावलंबियों की मुख्य व पवित्र तीर्थ मक्का मदीना सऊदी अरब से हज करके लौटे मुस्लिम विकास परिषद के सदस्य हाजी इशराक अली का पठान समाज के सरदार वरिष्ठ पत्रकार हाजी मुईन खान, मुस्लिम विकास परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ. मुईन अंसारी, पत्रकार अशफाक आरिफ, फैजान कुरैशी, इरफान कुरैशी, गुलाम साबरी, जावेद मिर्जा, मेहताब अली, इस्लाम अली, शाहिद परवेज कुरैशी, सलीम खान, तारिक क़ुरैशी, अशरफ कुरैशी, मुज्जफर कुरैशी, इस्तियाक अंसारी, मो. ख्वाजा मदीन, अहमद रज़ा, नोशाद खलीफा, रिफत जमीर, आसिफ खान, लियाकत जावेद, रियाज राइन किग्डस, अय्यूब अंसारी, मुख्तार मंसूरी, एड. अकबर उस्मानी आदि ने स्वागत किया।
Tags
jabalpur