मजदूरों ने लिया नशा ना करने का संकल्प

 मानव अधिकार संगठन की पहल

  



तालिब हुसैन

 

जबलपुर. देश व समाज हित में सक्रिय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा नशा विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. इसी श्रंखला में सदर पेन्टी नाका चौक पर मजदूरों को किसी भी तरह का नशा नहीं करने की शपथ दिलाई गई. संगठन के जबलपुर अध्यक्ष डाॅ. अजय कुमार वाधवानी ने मजदूरों को बताया कि नशा कोई भी हो, उससे ना केवल शारीरिक मानसिक बीमारियाँ होती हैं बल्कि इससे राष्ट्र कमजोर होता है.

इस मौके पर सुन्दर अग्रवाल, एड. आशीष त्रिपाठी, एड. भावना निगम, एड. ऋषि बावरिया व डाॅ.  अभिषेक जैन उपस्थित रहे.


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times