जबलपुर। मध्य प्रदेश वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई द्वारा हरियाली के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संभाग प्रभारी आभा साहू के निवास में आयोजित कार्यक्रम में समाज की महिलाओं ने खेल, डांस और व्यंजन का आनंद लिया। अनीता सुहाने को कीर्ति अभिलाष पांडे द्वारा हरियाली क्वीन का क्राउन पहनाया गया।
इस दौरान सभी महिलाओं ने वृक्षारोपण भी किया। कार्यकम मे सीमा जैन, साधना बड़कुल, आभा जैन, अंजू अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, संध्या चौहान, शालिनी जैन, मधु गुप्ता, हेमलता अगवाल, ममता ब्रजपुरिया, ममता पटवा, मनीषा बड़कुल, श्रुति, नेहा, श्वेता, प्रिंसी, सरिता, कांति, रवि वाला, मीनल शाह, सुनीता मैक्स आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Tags
jabalpur