श्री राम कॉलेज में आज एमबीए के छात्र-छात्राओं को संबोधित कर खुशी हो रही


जबलपुर चेंबर ऑफ  कमर्स अध्यक्ष प्रेम दुबे ने एमबीए के छात्र-छात्राओं को इस आधुनिक युग पर किस तरह नई सोच को लेकर व्यापार प्रारंभ किया जा सकता है। किस तरह छोटे छोटे व्यापार से भी लाखों रूपये मुनाफा कमाया जा सकता है। देश, विदेश एवं क्षेत्र में चल रही परेशानियों को हल कर उसे एक व्यापार का रूप दिया जा सकता है । उन्होंने कहा कि सर्विस इंडस्ट्री मैं व्यापार की अधिक संभावना है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times