जबलपुर। ब्यौहारबाग स्थित ललित गार्डन में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. शरद यादव की प्रस्तावित प्रतिमा स्थल पर शरद यादव विचार मंच द्वारा 78 जन्म दिन मनाया गया । जबलपुर को कई बड़ी बड़ी सौगातें देने वाले शरद यादव जिनके कारण आज जबलपुर महानगरों की श्रेणी खड़ा दिखाई दे रहा है, शरद यादव समाजवादी एवं सामाजिक न्याय की धारा की बड़ी आवाज रहे चाहे देश में fdi का विरोध हो, महिला आरक्षण की 100 प्रतिशत पक्षीघर, मजदूर, किसानों, छात्रों, युवाओं के हक अधिकारों के सड़क से ल लेकर संसद तक गंभीरता से आवाज उठाने वाले शरद यादव राजनैतिक जीवन जबलपुर विश्वविद्यालय से शुरु हुआ था, जीवन पर्यन्त अपने उसूलो से समझौता नहीं किया, जिसके कारण उन्होंने उफप्रधानमंत्री का पद छोड़ा , राष्ट्रीय मोर्चा की सरकार ही अपने ऊसुओं के लिए कुर्बान कर दी, भारत सदन में अपने रास्ते को लेकर एकदम बेफिक्र रहने वाले यादव जी ने संसद सदस्य पास इस्तीफा भी दे दिया था जन्म जयंती के कार्यक्रम में बैजनाथ कुशवाहा, रामरतन यादव, किशोरी लाल भलावी, घनश्याम यादव, शिव यादव, विवेक अवस्थी, इंद्र कुमार पटेल, राधेश्याम अग्रवाल, नोके लाल प्रज्ञा, पूर्ण विधायक नंदलाल धुर्वे, सरमन रजक,जगदीश नन्हेट, अमित पांडे, भावना दीक्षित, मुश्ताक मंसूरी, सुधीर शर्मा, नरेश बारी, अनुराग सिंह, रिजवान अंसारी, इफ्तारखार अहमद, रज्जन यादव, रामकुमार पटेल, देवेंद्र साहू, शैलेश लोधी, गया प्रसाद कुशवाहा, कैलाश यादव, अशोक यादव, शक्ति सिंह मंडलोई, सुभाष यादव, महेश चौधरी, मनोज वाघमारे, मूलचंद मोरे, गोपाल हुआ, सुंदर बाबा, मुरारीलाल चक्रवर्ती, राजेश यादव, अखिलेश यादव, देवेंद्र यादव, डॉ अनवर हुसेन, राहुल रजक, अशोक यादव, आकाश यादव, डॉ दयाल चन्द यादव, डॉ बाल गोविंद यादव, देवकरण पटेल, प्रदीप पटेल, नर्मदा पटेल, महिपाल, नरेश बारी, सहित बड़ी संख्या में शरद यादव के चाहने वाले कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Tags
jabalpur