जबलपुर। भारत मुक्ति मोर्चा की ओर से भारत बन्द के आवाहन पर जबलपुर में एक विशाल रैली निकाली गई। इस रैली का नेतृत्व भारत मुक्ति मोर्चे के प्रवीण गजभिये ने किया। रैली को एसडीपीआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इरफानुलहक अंसारी ने संबोधित किया। रैली में ईवीएम हटाओ देश बचाओ एवं वोट की चोरी बंद करो, वक्फ काला कानून वापस लो के नारे लगाये गये। रैली अब्दुल हमीद चौक से गोहलपुर थाने तक एवं पुनः अब्दुल हमीद चौक में रैली समाप्त की गई।
इस अवसर पर विनय भगत, मुजाहिद अंसारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags
jabalpur