मुहर्रम : भव्य लंगर का किया आयोजन


जबलपुर। मुहर्रम पर्व की इस्लामिक 9 तारीख को मुस्लिम विकास परिषद के इरफान कुरैशी, फैजान कुरैशी के संयोजन में मंडी मदार टेकरी स्थित दारूल उलूम के सामने जनहित में मीठा शर्बत सबील का विशाल लंगर का आयोजन किया गया। इस दौरान पठान समाज के सरदार हाजी मुईन खान,  मुस्लिम विकास परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. मुईन अंसारी, पत्रकार अशफाक आरिफ, इस्तियाक अंसारी, निजाम खान, गुलाम साबरी, जावेद मिर्जा, शाहिद परवेज कुरैशी, सलीम खान, तारिक क़ुरैशी, अशरफ कुरैशी, मुज्जफर कुरैशी, मो. ख्वाजा मदीन, अहमद रज़ा, नोशाद खलीफा, रिफत जमीर, आसिफ खान, लियाकत जावेद, रियाज राइन किग्डस, एड. अय्यूब अंसारी, मुख्तार मंसूरी, एड. अकबर उस्मानी आदि का सहयोग सराहनीय रहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times