मंत्री के बयान का कांग्रेसजनों ने किया विरोध

जबलपुर। राज्य सरकार के एक मंत्री द्वारा बयान दिया गया हैं 

 कि जहां सड़क है, वहां गड्ढे होंगे ही, बयान पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने विभाग एक सभा आयोजित कर विरोध जताया और घोर आपत्ति दर्ज कराई है। सभा में कहा गया कि आश्चर्य नहीं, जब सोच में ही स्थायित्व न हो तो सड़कें कैसे टिकें?

मंत्री जी, आपने तो मानो भ्रष्टाचार को भी नैतिकता का कवच पहना दिया। सभा में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार जैन, सरदार दलबीर सिंह जस्सल, राजेंद्र जैन बंधु, संजय वर्मा, अतुल जोसेफ, नेकराम पटेल, राजकुमार जैन मामा, शाकिर कुरैशी, ताहिर खोकर, अशरफ मंसूरी, डाक्टर चंद्रेश जैन, डॉक्टर महेंद्र जैन, अमित जैन, निर्मल चंद जैन, मार्को बाबा, नरेश साहू, सुभाष पटेल, हाजी हामिद खान मोहम्मद, असलम डॉक्टर अलीम मंसूरी, मकसूद मंसूरी, रिंकू कुशवाहा,  दिलावर खान, सैफी खान, अनुराग शुक्ला, ऐश्वर्या ठाकुर, युग लोधी, अरविंद पांडा, सौरभ विश्वकर्मा आदि ने कांग्रेस शासित राज्य में बनी मॉडल रोड की पूरी-पूरी प्रशंसा की है और यह आशा व्यक्त  कि है कि प्रदेश के वर्तमान लोक निर्माण मंत्री के शासनकाल में भी ऐसी ही मॉडल रोड बने जो संस्कारधानी जबलपुर के लिए मिसाल कायम कर सके।


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times