सेन्ट अलॉयसियस अलंकरण समारोह



जबलपुर। सेंट अलॉयसियस विद्यालय, ग़ौर में अलंकरण समारोह का  आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि समिधा बनर्जी ट्रेनिंग बटालियन कमांडर (जी आर सी),  विद्यालय के मैनेजर फादर  थंकाचन जोस, प्रधानाचार्य फादर एस. अरोकिया राजा, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी सैयद फैजान हुसैन, कैप्टेन अभिनीत रंजन सिन्हा, हेड गर्ल अतिशा पांडे द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। छात्राओं द्वारा प्रार्थना नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा सभी नव-निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई, बैच और स्लेश प्रदान किए गए जिसमें उन्होंने विद्यालय के प्रति निष्ठा, ईमानदारी और नेतृत्व भावना से कार्य करने की प्रतिज्ञा ली। नवनियुक्त प्रधान छात्र ने अपने वक्तव्य में सभी शिक्षकों, अभिभावकों और सहपाठियों का धन्यवाद व्यक्त किया तथा यह आश्वासन दिया कि छात्र परिषद विद्यालय की गरिमा को और ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी। मुख्य अतिथि ने सभी नवनिर्वाचित छात्र पदाधिकारियों को बधाई दी और अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाने पर जोर दिया । मैनेजर फादर फादर थंका चंद जोश ने भी छात्रों को बधाई दी और  अपनी मिली हुई जिम्मेदरियों का अच्छे से निर्वहन करने के प्रेरित किया। प्रधानाचार्य ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा –“नेतृत्व केवल पद नहीं, उत्तरदायित्व की भावना है। सत्र 2025-26 के विद्यालय परिषद के लिए 27 छात्रों का चयन किया गया ।जिनमें स्कूल कैप्टेन अभिनीत रंजन सिन्हा, वाइस कैप्टन देवांश धुर्वे और स्कूल हेड गर्ल अतिशा पांडे तथा तीनो हेड बॉय के दलों के प्रभारी लाल दल के लिए अरनव रॉय ,पीले दल के लिए कार्तिक रल्हन,हरे दल के लिए अनमोलश्रीवास ,विद्यालय अनुशासन प्रमुख हंसिका अग्रवाल और ओजस आर्या का चयन किया गया। स्कूल कैप्टेन अभिनीत रंजन सिन्हा द्वारा समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि व सम्मानीयगणों का आभार व्यक्त किया गया ।


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times