एसपी ऑफिस में कांग्रेसी हुये उग्र, किया धरना प्रदर्शन


जबलपुर। शहर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा के नेतृत्व मैं मप्र कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी पर  दर्ज फर्जी FIR को लेकर ज्ञापन सोंपने गये जबलपुर के कॉंग्रेस जनों  के साथ पुलिस प्रशासन की तीखि झड़प, एसपी संपत उपाध्यक्ष  ने अपने ऑफिस से बाहर आकर ज्ञापन न लेने से मामला गर्म हुआ कई कॉंग्रेस नेता गिरफ्तार, अध्यक्ष सौरभ शर्मा, दिनेश यादव,विनय सक्सेना, आलोक मिश्रा, चिंटू चौकसे, कमलेश यादव  अं जू बघेल, नरिंदर सिंह पांधे, अमरेश मिश्रा, विवेक अवस्थी, अनुराग गड़वाल, झललेलाल जैन, रीतेश गुप्ता, इंदिरा पाठक, बलविंदर मान, जगजीत सिंह,रघुवीर सिंह, गुरजीत सिंह,श्याम सोलंकी, टीकाराम कोस्टा, अलीम मंसूरी, डॉ. मुईन अंसारी सहित बड़ी संख्या में काँग्रेस जन उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times